Breaking News

Google के इस फीचर से ऐसे करें कमाई, इन आसान तरीके से बनाए पैसा

नई दिल्ली: गूगल मैप हमारे स्मार्टफोन का एक ऐसा फीचर है जिसकी अवसक्ता आज हर किसी को पड़ती है। इस फीचर की वजह से आज कोई भी व्यक्ति किसी भी अनजान जगह बिना किसी परेशानी के जा सकता है। बस आपको अपने गूगल मैप पर पहुंचने वाले स्थान का नाम डालना होता है और इसके दिए गए आदेश को फॉलो करने भर से आप उस स्थान तक आसानी से पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़े: लॉन्च से पहले Xiaomi Redmi Y2 के प्राइज का हुआ खुलासा, यहां पढ़िए कीमत

किसी जगह पर कनेक्टिविटी की परेशानी होने के कारण या कनेक्टिविटी पूरी तरह से उपलब्ध ना होने के कारण साल 2015 में अॉफ लाइन मोड फीचर को पेश किया गया था। जिसकी मदद से यूजर्स अपने शहर से लेकर भारत के किसी भी नक्शे को बिना इंटरनेट के देख सकते हैं। वहीं गूगल ने पिछले साल ही मेट्रो और रेलवे अथॉरिटी के साथ साझेदारी की थी। इसके बाद इस फीचर पर रेल और मेट्रो का टाइमिंग, कनेक्टिविटी से लेकर भाड़े तक की जानकारी मैप पर दी जा रही है। साथ ही इस फीचर की वजह से यूजर्स यह भी पता लगा सकते हैं कि उन्हेंने अपनी कार कहां पार्क की थी।

लोकल गाइड बन कर ऐंसे करें कमाई
गूगल के इस प्रोग्राम के तहत आप इस एप के जरिए कमाई भी कर सकते हैं। इसके लिए ऐप में आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे। आपके साइन-इन होने के बाद उन जगहोें के बारे में जानकारी डाल सकते हैं जिनकी जानकारी पहले से ऐप पर मौजूद न हो। वहीं आप रेस्टोरेंट, दुकान और कोई खास जगह या बाजर के किसी भी दुकान जैसे किसी भी जगहों की जानकारी और रिविव्यू तक डाल सकते हैं। साथ ही किसी भी प्लेटफॉर्म के बारे में आप उसकी फोटो को भी डाल सकते हैं। आपके काम को देखते हुए गूगल कि तरफ से इनाम दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JtpswK

No comments