IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर किया बड़ा बदलाव, महज 1 मिनट में बुक होंगे टिकट
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल आईआरसीटीसी को अब नए अवतार में पेश किया गया है। भारतीय रेलवे ने बताया कि बुक होने वाले अधिक्तर टिकट्स ऑनलाइन ही बुक होते हैं। जिसे देेखते हुए वेबसाइट को ज्यादा तेज और यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए इसे अपडेट करना जरूरी था। नए रंग-रूप वाले वेबसाइट को अभी बीटा फेज (शुरुआती फेज) में रखा गया है और इसे जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने यूजर्स को 15 दिनों के ट्रायल पीरियड के लिए इनवाइट किया है जिससे बीटा वर्जन वेबसाइट के एक्सपीरियंस को लेकर फीडबैक मिल सके। यूज़र्स से मिले फीडबैक के जरिए साइट में जरूरी बदलाव और सुधार किए जा सकेंगे।
नए लुक वाले इस वेबसाइट में यूज़र्स अपनी यात्रा की प्लानिंग के लिए क्लास-वाइज़, ट्रेन-वाइज़, डेस्टिनेशन वाइज़, डिपार्चर/अराइवल टाइम वाइज़ और कोटा-वाइज़ फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यूज़र्स बुक्ड हिस्ट्री के जरिए नए इंटरफेस के साथ कई सारे विकल्प चुन सकते हैं जैसे टिकट कैंसलेशन, टिकट प्रिंटिंग, रिक्वेस्ट फॉर ऐडिशनल एसएमएस, ऑल्टरनेटिव ट्रेन चुनना और अगर जरूरत है तो बोर्डिंग पॉइंट बदल देना। साथ ही नई साइट पर यूज़र्स को सिंगल स्क्रीन ट्रेन नंबर, ट्रेन का नाम, ओरिजिनेट और डेस्टिनेशन स्टेशन व उनके बीच की दूरी, अराइवल और डिपार्चर टाइम व यात्रा का समय जैसी सभी जानकारियां मिलेंगी। वहीं यूज़र्स के टाइम बचत के लिए बिना लॉगइन किए भी ट्रेन सर्च और सीट की उपलब्धता देखने वाले फीचर पेश किए गए हैं।
नई साइट पर एक नया ‘Waitlist prediction’ जोड़ा गया है। इसकी मदद से यूज़र्स वेटिंग लिस्ट और आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की जानकारी देख सकते हैं। साथ ही अगर ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है और आप वेटिंग टिकट ले रहे हैं तो CNF Probability पर टैप करके यह जानकारी ले सकतें हैं कि सीट कन्फर्म होने की संभावना कितनी है। इससे उन ग्राहकों को सहायता मिलेगा जो वेटिंग टिकट ले कर दुविधा में फस जाते हैं।
यह भी पढ़े: Xiaomi के इस SmartPhone में मिल रहा है भारी-भरकम डिस्काउंट, यहां से कर सकते है प्री-बुकिंग
टिकट बुकिंग के दौरान प्रत्येक यात्री को एक अलग कार्ड दिया जाएगा, जिसमें वह अपनी डिटेल भर सकेंगे। यात्रा के लिए एक से ज्यादा मेंबर होने पर एक यात्री की सारी जानकारी देने के बाद दूसरे मेंबर (यात्री) के लिए Add Passenger पर क्लिक करना होगा। पहले से भरी हुई जानकारी बुकिंग के लिए जल्दी सुनिश्चित की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MbUDLm
No comments