लॉन्चिंग से पहले Motorola One Power का फीचर लीक, मिलेगा 12MP का कैमरा
नई दिल्ली: motorola जल्द ही Moto One Power लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारी लीक हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारने की तैयारी है, जिसका स्टोरेज 64 जीबी हो सकता है।यह फोन एंड्रायड ओरियो 8.1 पर चलता है।
यह भी पढ़ें- Whatsapp ने पेश किए दो नए फीचर, अभी तक हैं अंजान तो यहां क्लिक करें
रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का होगा। खबरों के मुताबिक, डुअल रियर कैमरा वर्टिकल आकार में होगा। जैसे ऐप्पल आईफोन X में दिया गया है।व हीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में पावर के लिए 3780 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फिलहाल कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जून में दस्तक देने जा रहे ये 4 नए Laptop, यहां जानिए फीचर व कीमत
गौरतलब है कि हाल ही में मोटोरोला ने Z3 Play को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 6 इंच फुल HD+ (1080x2160 pixels) की डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। और इसका स्नैपड्रैगन 636प्रोसेसर है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
कंपनी इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 32GB व 64GB के दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। स्टोरेज को एसडीकार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Moto Z3 play के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12 MP और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 MP का है। वही सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 MP का कैमरा दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xWbG1b
No comments