जून में लॉन्च होने जा रहे ये जबरदस्त Smartphones, लेने से पहले देखें लिस्ट
नई दिल्ली : अगर स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले यह खबर जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम आपको कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो इस महीने लॉन्च होने जा रहा है। इसमें Motorola, blackberry,LG और Redmi समेत कई ब्रांड शामिल हैं जो जून में दमदार फीचर के साथ अपने नए स्मार्टफोन उतारने जा रहै हैं।
Moto G6 / G6 Play
Motorola कल यानी 4 जून को अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Moto g6 और Moto g6 play है। इसे दिल्ली में एक इवेंट के दौरान सुबह 11.30 बजे के करीब पेश किया जाएगा। बता दें कि Moto g6 का Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल किया जाएगा, जबकि Moto g6 play की बिक्री Flipkart पर की जाएगी।
Redmi S2
इस स्मार्टफोन को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले फोन को चीन में दो वेरिएंट3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो चलता है। फोटोग्राफी के लिए 12MP और 5MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा है। कीमत की बात करें तो 3GB रैम की कीमत 10500 रुपए व 4GB रैम की कीमत 3750रुपए रखी गई है। पावर के लिए 3080 mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें- सरकार का नया फरमान, अब Facebook और Whatsapp को यूज करने पर देना होगा टैक्स
BlackBerry Key 2
BlackBerry काफी लंबे समय के बाद BlackBerry Key 2 को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को भी 7 जून को पेश किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड ओएस पर चलेगा और इसकी स्क्रिन 4.5 इंच की हो सकती है। इसे 6GB रैम के साथ उतारा जाएगा और 3.3एमएम का एक हेडफोन जैक दिया जाएगा।
ASUS ZenFone 5
ASUS अपने नए स्मार्टफोन ZenFone 5 को इस महीने लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। वहीं फोन को दो 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है।
LG G7 ThinQ
इस स्मार्टफोन को जून में लॉन्च करने की तैयारी है। अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए है, जो 16MP का है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर f/1.9 के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
HTC U12+
HTC का U12+ स्मार्टफोन इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि पिछले महीने चीन में फोन को लॉन्च किया गया था। HTC U12+ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसमें 6 इंच का क्यूएचडी+ सुपर एलसीडी 6 डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16MP KE दो कैमरे और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Hd90vb
No comments