Breaking News

Vodafone ने 9 रुपए का सबसे सस्ता प्लान किया पेश, अनलिमिटेड कॉल का उठाएं लाभ

नई दिल्ली: Jio को टक्कर देने के लिए Vodafone ने अबतक का सबसे सस्ता प्लना पेश किया है, जिसकी कीमत रुपए हैं। इस पैक की वैधता एक दिन की है, जिसमें यूजर्स को 100 एमबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और फ्री मैसेज दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सरकार का नया फरमान, अब Facebook और Whatsapp को यूज करने पर देना होगा टैक्स

फिलहाल इस पैक को यूपी ईस्ट वाले यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है और इस वोडाफोन डेटा पैक का रात 12 बजे तक ही लाभ उठा सकते हैं। इसे माय वोडाफोन एेप या रिचार्ज शॉप से रिचार्ज करवा सकते है।बता दें कि Vodafone के नौ रुपए वाले पैक की सीधी टक्कर Jio के 19 रुपये वाले प्लान से है। जियो के इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 20 एसएमएस के साथ 150 एमबी डेटा दिया जा रहा है।

इससे पहले Vodafone ने 255 रुपए वाला पैक लॉन्च किया था,जिसमें यूजर्स को फ्री लोकल-एसटीडी कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा और इस पैक की वैधता 28 दिन है। बता दें कि अनलिमिटेड कॉल में एक शर्त है कि इसमें हर दिन 250 मिनट मुफ्त कॉल हो सकते हैं और हफ्ते में 1000 मिनट की सीमा है।

यह भी पढ़ें- जून में लॉन्च होने जा रहे ये जबरदस्त Smartphones, लेने से पहले देखें लिस्ट

वहीं Vodafone ने 511 रुपए व 569 रुपए वाले दो प्लान पेश किए थे, जिसमें 511 रुपए वाले पैक की वैधता 84 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा, जबकि 569 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। दोनों ही प्लान में 100 SMS भी मिलेंगे।

बता दें कि इसके अलावा Vodafone का 11 रुपए वाला भी पैक है, जिसकी वैधता एक दिन की है। हालांकि इसमें सिर्फ यूजर्स को डेटा मिलेगा। कॉल और मैसेज की सुविधा नहीं दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JrTe4M

No comments