Xiaomi के ये दो स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे हैं सारे फीचर्स
नई दिल्ली: शाओमी ने आज चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi 6 और Redmi 6A को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर से पर्दा उठा दिया गया है। वहीं दोनों हैंडसेट की बिक्री चीन में 15 जून से शुरू होगी। उम्मीद है की जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा।
Redmi 6 और Redmi 6A की कीमत
शाओमी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (लगभग 8,500 रुपये) है जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 999 चीनी युआन (लगभग 10,500 रुपये) है। वहीं रेडमी 6ए की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,000 रुपये) है।
Redmi 6 स्पेसिफिकेशन और कैमरा
इस हैंडसेट में 5.45 इंच एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एलईडी फ्लैश, 1.25μm पिक्सल साइज है। वहीं, सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac (2.4GHz / 5GHz), ब्लूटूथ 5, जीपीएस ऑप्शन दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं, यह डिवाइस ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।
यह भी पढ़े: Patrika .com/mobile-news/samsung-and-vivo-smartphones-are-available-at-less-than-half-the-price-1-2944338/">आधे से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं Samsung और Vivo के स्मार्टफोन्स, यहां से करें खरीदारी
Redmi 6A स्पेसिफिकेशन और कैमरा
इस हैंडसेट में रेडमी 6 की तरह ही 5.45 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 डिस्प्ले है। साथ ही डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी ने रेडमी 6ए को सिर्फ 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। फोन के स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी है। साथ ही यह डिवाइस ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित मीयूआई 9 के साथ आता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y24mRF
No comments