लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Note 9 के फीचर्स हुए लीक, कैमरे से लेकर S-Pen में होंगे ये बदलाव
नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के आने वाले नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 के फीचर्स लीक हो गए हैं। कंपनी इस हैंडसेट को 9 अगस्त को लॉन्च करने वाली है और इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए गए हैं। वहीं, हाल में ही कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस फोन का टीजर पेश किया था। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के लीक हुए फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें: पानी में भी कर सकते हैं इन Smartphones का इस्तेमाल, जानें और क्या है खास
SAMSUNG GALAXY NOTE 9 फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही ख़बर यह है कि कंपनी गैलेेक्सी नोट 9 को तीन वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें 6 जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प होगा। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 12,500 रुपये की छूट के साथ मिल रहे हैं ये लेेटेस्ट फीचर्स वाले Laptops, ऐसे करेें बुक
इस डिवाइस में कंपनी पहले से बेहतर S-Pen देने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन के S-Pen में ब्लूटूथ सपोर्ट मिल सकता है, जिसके जरिए म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, इसमें बैटरी भी दी जा सकती है जो ऑटोमैटिक चार्जिंग मैकेनिज्म के साथ मिलेगी। इसका मतलब जब S-Pen स्मार्टफोन में लगा होगा, तो ये ऑटोमैटिक चार्ज होता रहेगा। बता दें ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर 10 मीटर की दूरी तक S-Pen की मदद से फोटो लिया जा सकता है। साथ ही S-Pen मेें कैमरा शटर बटन दिया जा सकता है जिसकी मदद से बिना स्मार्टफोन को टच किए ही फोटो क्लिक की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: Whatsapp ग्रुप में होने वाला है ये बड़ा बदलाव, मैसेज करने के लिए लेनी होगी इस शख्स से परमिशन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KDGXem
No comments