Honor days sale शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली: Honor अपने ग्राहकों के लिए honor days sale ले कर आया है, जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर यानी आज से हो गई है जो 16 दिसंबर तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक Honor 9N, Honor 9 Lite , Honor 9i और Honor 10 पर जबरदस्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल का फायदा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उठाया जा सकता है। आपको बता दें 13 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन की कीमत पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेल के दौरान स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 6T के McLaren Edition की पहली सेल आज, मिल रहा जबरदस्त ऑफर
सेल में ग्राहक Honor 9N के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी के बजट स्मार्टफोन की बात करें तो Honor 7A और Honor 7S को 1,000 रुपये की छूट में खरीदा जा सकता है। साथ ही Honor 9i पर मिल रहे 3,000 रुपये डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पुराने कपड़े फेंकने से पहले पढ़ लें ये ख़बर, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं लाखों की कमाई
कंपनी के इस सेल के दौरान Honor 9 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बात करें तो Honor 10 को हॉनर डेज सेल के तहत 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कई और हैंडसेट्स पर मिल रहे ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हर महीने लाखों रुपये अकाउंट में भेजेगी ये वेबसाइट, बस लॉगइन करें और हो जाएं टेंशन फ्री
यह भी पढ़ें: Master Key से तोड़ सकते हैं आपकी फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पर भी खतरा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EfLQGS
No comments