Google Pixel 9a के लॉन्च से पहले वीडियो हुआ लीक, फ्लैट डिजाइन के साथ ऐसा दिख रहा फोन!

Google Pixel 9a लॉन्च से पहले एक के बाद एक लीक्स में सामने आ रहा है। फोन के लॉन्च से पहले अब इसका हैंड्स-ऑन वीडियो भी लीक हो गया है। वीडियो में फोन का पूरा डिजाइन देखा जा सकता है। इसमें फ्लैट डिजाइन कंपनी ने दिया है। फोन Obsidian (Black) कलर में सामने आया है। खास बात यह कि फोन में कैमरा बम्प बहुत कम दिखाई दे रहा है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/G9NsBCr

No comments