Breaking News

Asus Vivobook S14, S14 Flip लैपटॉप 16GB रैम, Intel Core i5 चिप के साथ भारत में Rs 67,990 से शुरू, जानें फीचर्स

Asus ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप मॉडल Asus Vivobook S14, और S14 Flip को लॉन्च किया है। इन नए लैपटॉप में कंपनी ने 13th Gen Intel Core i5 चिपसेट लगाया है। ग्राफिक्स के लिए Intel UHD ग्राफिक्स का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 16GB रैम दी गई है। दोनों ही लैपटॉप 14 इंच बड़े डिस्प्ले से लैस हैं। S14 Flip में टच डिस्प्ले है और इसमें स्टाइलस भी है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/cbALfO3

No comments