Breaking News

HMD Skyline 2 फोन लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक, जुलाई में देगा दस्तक!

HMD Skyline 2 पर कंपनी कथित तौर पर काम कर रही है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में जुलाई में पेश किया जा सकता है। हालांकि इस फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टिप्स्टर का कहना है कि कंपनी इसके साथ ही Skyline 2GT और Fusion 2 हैंडसेट्स भी मार्केट में उतार सकती है। Skyline 2GT को एक गेमिंग फोन बताया गया है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/7YJitaO

No comments